इसे छोड़कर सामग्री पर जाएं
THEASHOKJOSHI
मेनु
वक्त
फ़रवरी 8, 2020 ashok joshi द्वारावक्त रुकता नहीं’ लोग कहते हैं।
वक्त रुकता नहीं’ लोग कहते हैं।
वक्त गुजरता नहीं, कभी इंतज़ार करके देखिये ।दर्द गहरा हो तो वक्त कटता नहीं। वक्त जल्द ही गुजर जाता है, लोग कहते हैं।
अकेले में, तन्हा रातो में, दुख के बादल जब गहरे हो, वक्त क्या खूब शोर मचाता है।वक्त बे जुबान है, लोग कहते हैं। . बच्चपन में,,बच्चों की किलकारीयों में वक्त आनंद ऒर प्रेम बरसाता है। वक्त तो शुन्य है,लोग कहते हैं।
जवानी से बुढापे की ओर जाते हुए लोगों के चहरे तो देखिये समय के कितने ही चेहरे नजर आ जाते।
वक्त का कोई चेहरा नहीं है,लोग कहते हैं।
किस्मत की झांकीयों को थोड़ा करीब से देखिये,कभी सुख,कभी दुःख, लॊट कर आते हैं।वक्त लॊटता नहीं, लोग कहते हैं।